‘BSF आतंकियों को घुसने दे रही है, यह बंगाल को अस्थिर करने की कोशिश है’, बोलीं ममता बनर्जी

राष्ट्रीय

केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) बांग्लादेश से आतंकियों को बंगाल में घुसने दे रही है. यह आरोप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगाया है. ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बंगाल में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप मढ़ा है. ममता बनर्जी ने प बंगाल में आतंकी गतिविधियों के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार और बीएसएफ को जिम्मेदार करार दिया है ममता ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के पास इस काम का कोई ब्लूप्रिंट है. ममता बनर्जी आज, गुरुवार को प्रशासनिक बैठक में बोल रही थी. बैठक में अधिकारियों के समक्ष ममता बनर्जी ने कहा, बीएसएफ अलग-अलग इलाकों से बंगाल में घुसपैठ करवा रही है. आरोप लगाया कि बीएसएफ महिलाओं पर अत्याचार कर रही है. ममता ने इस क्रम में डीजीपी से कहा कि वे इन मामलों की जांच करें कि किन जगहों से लोगों को बीएसएफ ने घुसने दिया है, क्योंकि सीमा हमारे हाथ में नहीं है. साथ ही कहा कि अगर कोई यह आरोप लगा रहा है कि टीएमसी घुसपैठ करवा रही है तो मेरा कहना है कि सीमा की सुरक्षा तो बीएसएफ के जिम्मे है. बीएसएफ ही ये सब कर रही है, इसलिए हमें(टीएमसी सरकार) दोष न दें. कहा कि घुसपैठ के लिए टीएमसी पर आरोप न लगाये जायें.

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा स्वीकृत भूमि अधिग्रहण के मामलों को मंजूरी नहीं दी है. इस कारण बीएसएफ 17 से अधिक महत्वपूर्ण स्थानों पर चौकियों और बाड़ सहित आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में असमर्थ रहा है. देर के कारण अवैध गतिविधियों में बेलगाम वृद्धि हुई है. आरोप लगाया था कि टीएमसी अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए एक विशेष समुदाय को खुश करने के इरादे से ऐसा कर रही है. उन्होंने सीमा पर बाड़ लगाने के काम में देरी पर चिंता जताते हुए कहा था कि राज्य में 569.254 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा अभी भी असुरक्षित है, जिसका बड़ा हिस्सा घुसपैठ और तस्करी के लिहाज से बेहद संवेदनशील है