LIVE : आज से संसद का बजट सत्र, राष्ट्रपति कर रहीं संबोधित….

राष्ट्रीय

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है. इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है. हम बचपन से ‘गरीबी हटाओ’ के नारे सुनते आ रहे हैं, लेकिन जीवन में पहली बार बड़ेस्तर पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं, मेरी सरकार के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं. पहले जो बैंकिग व्यवस्था चरमरा रही थी, वह आज विश्व में सबसे मजबूत बैंकिंग प्रणालियों में से एक है; आज बैंकों का एनपीए चार प्रतिशत ही है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए कहा कि यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक है. दुनियाभर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और लगातार पिछली दो तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही. पिछला वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा है.