बजट में आयुष्मान भारत योजना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब इसका दायरा और बढ़ाया जा रहा है. इसका लाभ गरीब परिवारों के साथ ही आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना से उन्हें सस्ते इलाज का लाभ मिलेगा और आर्थिक दबाव नहीं आएगा. इसके तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री होगा.
