गुजरात में बारिश का कहर ने हालात बदहाल कर दिए हैं राज्य के मोरबी जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है और मालिया मियाना तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर गया है. खिरसरा गांव में जलभराव से लोग परेशान हैं और कई लोगों ने आवागमन के लिए जेसीबी का सहारा लिया है. कच्छ में पानी के तेज बहाव में कई भैंसें बह गईं. किसी भी आपातकाल से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैयार है
गुजरात के कच्छ में पानी के तेज बहाव में कई भैंसें बह गई.#Gujarat #Flood #HeavyRain #ViralVideo pic.twitter.com/m7NO4jZ4rJ
— News18 India (@News18India) August 27, 2024