गुजरात के कच्छ में पानी के तेज बहाव में कई भैंसें बह गई…VIDEO

राष्ट्रीय

गुजरात में बारिश का कहर ने हालात बदहाल कर दिए हैं राज्य के मोरबी जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है और मालिया मियाना तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर गया है. खिरसरा गांव में जलभराव से लोग परेशान हैं और कई लोगों ने आवागमन के लिए जेसीबी का सहारा लिया है. कच्छ में पानी के तेज बहाव में कई भैंसें बह गईं. किसी भी आपातकाल से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैयार है