राजस्थान के अजमेर जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां दरगाह के पास तीन मंजिल वाला एक पुराना मकान गिर गया है. मकान के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
यह हादसा अमजेर के 16 सीढ़ी इलाके में हुआ. ख्वाजा साहब की दरगाह के गेट नंबर 5 के पास तीन मंजिला भवन गिरा है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे. मलबे में करीब 4 से 5 लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बिल्डिंग गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है
राजस्थान: अजमेर दरगाह के पास इमारत गिरी, 4-5 लोग दबे होने की आशंका. #india24x7livetv #NewsUpdates #rajasthan pic.twitter.com/KndbEFNyLF
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) January 2, 2024