लखनऊ के आयानगर में निर्माणाधीन इमारत गिरी…

राष्ट्रीय

लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के आर्य नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई. बताया गया कि इस इमारत में अवैध निर्माण किया जा रहा था. फिलहाल इस घटना से पहले ही पुलिस ने लोगों को बाहर निकाल दिया था. इस वजह से किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है. निर्माणाधीन बिल्डिंग धंसने से बगल के मकान में दरार आ गई है. बिल्डिंग धंसने के बाद लोगों का हुजूम मौके पर जुट गया है. सूचना पर मौके पर नाका पुलिस के साथ आलाधिकारी मौजूद हैं. पुलिस ने रस्सी से बैरिकेट कर बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर दिया है. लोगों को बिल्डिंग से दूर कर दिया गया है. आशंका व्यक्त की जा रही कभी भी बगल वाली दूसरी बिल्डिंग भी गिर सकती है

बताया जा रहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से स्थानीय लोग आर्य नगर में किए जा रहे अवैध निर्माणों को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे. इसके बावजूद लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन-6 के अधिकारियों और अभियंताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. नतीजतन बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है. खैरियत की बात है कि इस हादसे में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. करीब डेढ़ साल पहले हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट भी अवैध निर्माण की वजह से गिर गया था. जिसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भी लगातार अवैध निर्माण होते जा रहे हैं और देखने वाला कोई नहीं है.

नाका थाना क्षेत्र के आर्यनगर में गिरी बिल्डिंग के मलबे में एक परिवार की पूरी ग्रहस्थी दब गई है. ऐसे में मलबा हटाने पहुंची पुलिस और नगर निगम टीम के सामने ही पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया है. पीड़ित पतिवार की मुखिया महिला नैना देवी का कहना है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में खुदाई चल रही थी. इसी वजह से बिल्डिंग ढह गई है. हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया है. मेरा पूरा समान मलबे में दब गया है, जिसके जिम्मेदार ठेकेदार और एलडीए के अफसर हैं. ऐसे में जब तक मेरे व मेरे परिवार के रहने का इंतजाम और ग्रहस्थी वापस नहीं मिलती तब तक वो मलबा नहीं हटाने देगी