बुलवायो टेस्ट :मुल्डर विदेश में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बैटर, 367 रन बनाए

साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने बुलवायो टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन की पारी खेली। वे महज 33 रन से ब्रायन लारा के 400 रन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। मुल्डर घर से बाहर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बैटर बने हैं। 27 साल के वियान लंच ब्रेक तक नाबाद रहने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 626/5 पर घोषित कर दी। मुल्डर के अलावा, लुहान-डी-प्रिटोरियस ने 82 और डेविड बेडिंगम ने 78 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे से तनाका चिवांगा और कुंडे मतिजीमु को 2-2 विकेट मिले। सोमवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जिम्बाब्वे ने एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो और निकोलस वेल्च नाबाद हैं
बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहे वियान मुल्डर ने वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाई। सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में यह कारनामा किया था। मुल्डर ने अपनी पारी में 49 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर मुल्डर, हाशिम अमला के बाद ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। उन्होंने अमला के 311 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। मुल्डर ने ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद को कवर के जरिए बाउंड्री मारकर अमला का रिकॉर्ड पार किया।
367 रन मुल्डर का स्कोर, जो अब टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। पहले नंबर पर ब्रायन लारा का बनाया गया 400 रन है। साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज। मुल्डर से पहले हाशिम अमला (311 बनाम इंग्लैंड, 2012)* बनाया था।
मुल्डर ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सबसे बड़ा स्कोर स्टीफन कुक 390 रन (2009-10) के नाम हैं।