यूपी सरकार ने एक बार फिर प्रयागराज में बुलडोज़र चला दिया है। इस बार यह बुलडोज़र माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ़ की पत्नी के घर पर चलाया गया है। पीडीए ने वक्फ बोर्ड को जमीन पर बनाये गए करोड़ो के मकान को आज बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का घर 400 वर्ग गज में काफी आलीशान तरीके से बना है। घर की कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है। वक्फ बोर्ड की इस ज़मीन को अशराफ़ में ससुराल वालों ने कागज़ों में हेरफेर करके अपने नाम करा लिया था। इस प्रॉपर्टी पर अशरफ़ की पत्नी ज़ैनब और उसके भाई फ़ैज़ी का कब्ज़ा था। वक्फ बोर्ड द्वारा अपनी संपत्ति वापस पाने के लिए प्रशासन से डिमांड करने पर पीडीए का एक्शन शुरू हो गया। इसके अलावा ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि इस मकान को ध्वस्त करने के बाद सोमवार को ज़ैनब की आलीशान कोठी पर भी बुलडोज़र चलेगा।
