छत्तीसगढ़ : कवर्धा के लालपुर में साधराम हत्याकांड के मास्टरमाइंड अयाज़ खान के अवैध निर्माण पर संचालित दुकान में आज सुबह प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान जिले के एसपी, एसडीएम, नगर पालिका प्रशासन सहित बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौके पर मौजूद रहे।
हत्याकांड के आरोपी अयाज खान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. सत्ता परिवर्तन के बाद कवर्धा में इस तरह की पहली कार्रवाई हुई है. सत्ता में आने से पहले ही भाजपा ने अतिक्रमण और अपराधियों पर बुलडोजर चलवाने की बात कही थी. सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. इसके बाद अब अपराधियों के ठिकानों पर भी बुलडोजर चलाकर भाजपा सुशासन का संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी के तहत कवर्धा जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत लालपुर मर्डर के आरोपी के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया।
सुबह 8 बजे भारी पुलिस बल के साथ नगरपालिका व जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कवर्धा के बीचपारा स्थित हत्या के आरोपी अयाज खान के घर पहुंची और मकान पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया जिससे पूरे शहर में माहौल गर्माया हुआ है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लालपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी अयाज खान पर डकैती, दंगा और झंडा कांड का भी आरोपी रह चुका है. उस पर 9 केस दर्ज थे।
21 जनवरी को हुई थी हत्या: कवर्धा सीटी कोतवाली अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव 50 साल निवासी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना वाले दिन ही सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद लगातार शहर में आरोपियों को फांसी देने और उनके घर बुलडोजर चलवाने की मांग उठ रही थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।
कवर्धा में साधराम हत्या मामले में आरोपी अयाज खान के घर पर बुलडोजर चला . pic.twitter.com/YL6ZZN5dHF
— Ujjwal Deepak (मोदी का परिवार) (@ujjwaldeepak) January 25, 2024