मेरठ के बड़े माफिया अजय सहगल की पार्क की जमीन पर आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण ढहा दिया है। ASP, मेरठ, UP विवेक यादव ने बताया कि ये जगन्नाथ पुरी पार्क की जमीन है और इस जमीन पर अजय सहगल जो बदन सिंह बद्दो (मेरठ का जो बड़ा माफिया रहा है) का मुख्य सहयोगी रहा है और इसके खिलाफ कई मुकदमें भी दर्ज़ हैं। इसने पार्क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण करवाया था, जिसे गिराया गया है।
ये जगन्नाथ पुरी पार्क की जमीन है और इस जमीन पर अजय सहगल जो बदन सिंह बद्दो (मेरठ का जो बड़ा माफिया रहा है) का मुख्य सहयोगी रहा है और इसके खिलाफ कई मुकदमें भी दर्ज़ हैं। इसने पार्क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण करवाया था, जिसे गिराया गया है
ये जगन्नाथ पुरी पार्क की जमीन है और इस जमीन पर अजय सहगल जो बदन सिंह बद्दो (मेरठ का जो बड़ा माफिया रहा है) का मुख्य सहयोगी रहा है और इसके खिलाफ कई मुकदमें भी दर्ज़ हैं। इसने पार्क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण करवाया था, जिसे गिराया गया है: विवेक यादव, ASP, मेरठ, UP pic.twitter.com/O0TYi9B497
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2022
पिछले दिनों यूपी सरकार के एक बयान में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई के परिणामस्वरूप 80 से अधिक गैंगस्टर कानून के भारी हाथों में गिर गए हैं। इन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके तहत ही इस तरह की कार्रवाई जारी है।
सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ”सरकार के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक पखवाड़े में करीब 80 अपराधियों ने सरेंडर किया है। माफियाओं और अवैध कब्जाधारियों में सरकार के बुलडोजर का खौफ है। सीएम योगी ने झोपड़ियों (गरीबों की संपत्ति) पर बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश देते हुए सख्त आदेश दिया है कि इसे माफियाओं और अपराधियों के अवैध निर्माणों पर ही चलाया जाए. उत्तर प्रदेश के सीएम के आदेश में उन लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी शामिल है, जिन्होंने गरीबों की संपत्तियों पर जबरन कार्रवाई की है।