अमृतसर : बटाला में शिवसेना नेता पर चली गोलियां…

राष्ट्रीय

पंजाब के जिला गुरदासपुर के अंतर्गत आते बटाला में शिव सेना नेता पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दीं। घटना में शिवसेना नेता राजीव महाजन के साथ-साथ दुकान में मौजूद उनके बेटे मानव व भाई अनिल महाजन को भी गोलियां लगी हैं। तुरंत, उन्हें बटाला के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से अब उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार राजीव महाजन अपने भाई व बेटे के साथ दुकान पर मौजूद थे। तभी हमलावर दुकान के अंदर आए और LED दिखाने की बात करने लगे। कुछ समय बाद हमलावर बाहर चला गया। इसके बाद वह और गली में घूम रहे दो हमलावर भी दुकान में आ गए। तीनों ने मिलकर लगातार गोलियां चलाना शुरू कर दिया और मौके से भाग गए।

सीसीटीवी में दिखे हमलावर
पास की गली में लगे सीसीटीवी में दो हमलावर कैमरे में कैद हो गए हैं। जिस समय एक हमलावर LED का पता करने दुकान में गया था, दोनों पास की गली में घूमते दिखाई दिए। दुकान के अंदर लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।

हर ऐंगल से जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। पुलिस अभी मामले के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं कर रही, लेकिन वहीं दूसरी ओर इसे आतंकी हमला होने से भी इनकार नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।