मऊ : BJP MLA के गनर से चली गोलियां, मचा हडकंप.. बचे दारोगा समेत कई लोग…

राष्ट्रीय

मऊ: जनपद के मौलाना आज़ाद शिक्षण संस्थान में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां विधायक उमेश द्विवेदी के प्राइवेट गनर की गन से गोलियां चली। गोली चलने से दरोगा सहित कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के परदहा इलाके में मौलाना आज़ाद शिक्षण संस्थान में आपसी विवाद को लेकर सोमवार को बीजेपी विधायक के गनर सहित तमाम लोग संस्थान में गये थे। मामले को लेकर सभी लोग बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान गनर के गन से अचानक गोलियां चल गई। पुलिस ने बताया कि गनर को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस किसी स्थान पर लेकर गई है।