गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का पुल गिरा, 3 मजदूरों की जान गई

राष्ट्रीय

गुजरात के आणंद में मंगलवार देर शाम बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिर गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। आणंद के फायर डिपार्टमेंट के अफसर धर्मेश गोर के मुताबिक, राजपुरा में पुल गिरने की सूचना मिली थी। इसमें 2 से 3 लोग फंसे हुए थे। मौके पर पहुंचकर हमने मलबे से दो लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, जिसमें से एक की और मौत हो गई। इस तरह कुल 3 लोगों की जान गई है।