लड़ते हुए दुकान में घुसे सांड, बाल बाल बचीं युवतियां… देखे Video

राष्ट्रीय

ऋषिकेश के रामझूला में सांडो का कहर फिर से देखने को मिला. वीडियो में साफ नजर आ रहा है दो आवारा सांडो की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान आफत में फंस गई. दुकान में रखें काफी सारे लेडिज पर्स और बैग लड़कियों के ऊपर गिर गया. वहीं खुद की जान बचा रही लड़कियां सांडों के पैरों तले कूचलने से बची.
वायरल हो रहे ये वीडियो ऋषिकेश के राम झूले के एक दुकान की है जहां कई सारे बैग रखे हुए थे और दुकान में दो लड़कियां काम कर रही थी. इस दौरान दुकान में दो सांड घुस गए और लड़ने लगे. लड़कियों ने अपनी जान बचाने के लिए टेबल पे चढ़ने की कोशिश की, जिसमें वो नाकाम रही और सांडों के पैरों तले कूचलने से बाल-बाल बची. इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान के ऊपर चढ़कर आवारा सांडों को डंडे से मार कर बाहर निकाला. जिसके बाद लेडिज पर्स और बैग के बीच दबी लड़कियां दुकान से बाहर भाग गई. जान बचाने के बाद भी सांडों का खौफ लड़कियों के चेहरे पर साफ तौर से दिखाई दे रहा है.

गनीमत रही लड़कियों को ज्यादा चोट नहीं आई केवल मामूली खरोची आई है. इस जानलेवा दुर्घटना को लेकर लोगों में नगर पालिका के खिलाफ काफी आक्रोश है लोगों का कहना है की शिकायत के बावजूद नगर पालिका सड़कों से आवारा सांडों को हटाने के लिए तैयार नहीं है. जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान से भुगतना पड़ रहा है वही नगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए काम किया जा रहा है.