महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज से अपनी नई स्कॉर्पियो की बुकिंग शुरू कर दी है और पहले दिन ही इस एसयूवी ने जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया. बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट में ही 1,00,000 स्कॉर्पियो एन बुक हो गई. आज सुबह 11 बजे स्कॉर्पियो एन के लिए बुकिंग की शुरुआत हुई थी. नई स्कॉर्पियों की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपये रखा गया है. पहले एक मिनट में ही 25 हजार स्कॉर्पियो एन की बुकिंग हो गई थी.
कितनी है कीमत
महिंद्रा की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक स्कॉर्पियो के नए वैरिएंट को मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-टियर स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई स्कॉर्पियो को ऑनलाइन बुक भी किया जा सकता है.
कब शुरू होगी डिलीवरी
स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी 26 सितंबर, 2022 से शुरू होगी. दिसंबर 2022 तक स्कॉर्पियो-एन की 20,000 से अधिक यूनिट की डिलीवरी की योजना है. इसमें कंपनी Z8L ट्रिम को प्राथमिकता देगी. महिंद्रा अगस्त 2022 के अंत तक ग्राहकों को उनकी डिलीवरी की तारीख के बारे में जानकारी देगी.
टचस्क्रीन सिस्टम
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. नई स्कॉर्पियो का डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार हुआ है. Mahindra Scorpio N का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल मिलेगा. साथ ही टचस्क्रीन सिस्टम बड़े साइज का है. 8-इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके इंटीरियर को दमदार बना रहा है.
डीजल इंजन ऑप्शन
महिंद्रा ने Scorpio-N को डीजल और पेट्रोल इंजनों के साथ उतारा गया है. दोनों इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेंगे. फोर व्हील ड्राइव (4WD) फीचर सिर्फ Scorpio-N के Z4, Z8, Z8L के डीजल इंजन वाले ऑप्शन में है. Scorpio-N को कंपनी ने 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था. इसे पांच वेरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L में लॉन्च किया गया है.
Mahindra Scorpio N में ब्रेक लाइट को डोर पर ऊपर की तरफ दिया गया है और टेल लाइट भी सी-शेप में है. साथ ही नई स्कॉर्पियो का दरवाजा पीछे से नहीं खुलेगा. इसके अलावा पीछे की सीट पर जाने के लिए बीच की सीट को फोल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.