दुनियाभर में एक से एक अतरंगी लोग हैं जिनकी हरकतें कभी हंसा देती हैं, तो कभी हैरान कर देती हैं. हाल में ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने एक छोटे से इंस्टाग्राम वीडियो से अपनी रईसी का ऐसा बखान किया है कि कोई भी स्तब्ध रह जाए. चर्चित रूस के बिजनेसमैन Sergei Kosenko ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ये वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने गर्लफ्रेंड के पांव ने नीचे पैसों की गड्डियां बिछा दी हैं. वीडियो शुरू होते ही दिखता है कि Sergei Kosenko अपने गर्लफ्रेंड को हाथ पकड़कर एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर से उतार रहे हैं. यहां हेलीकॉप्टर के नीचे थोड़ी दूर तक मानो नोटों की मोटी गड्डियों का कार्पेट बिछा है जिसपर लड़की चलती चली जा रही है.
एक यूजर ने लिखा- पैसे की कीमत को समझो, मजाक मत उड़ाओ. एक अन्य ने लिखा- माना कि तुम बहुत ज्यादा अमीर हो लेकिन पैसे का ऐसा हाल करना ठीक नहीं. इससे अच्छा तुम इस पैसे से हजारों गरीब परिवारों की मदद कर सकते हो और उन्हें ठीक- ठाक जीवन दे सकते हो. एक यूजर ने लिखा- हद हो गई रईसी की.
नोटों के बंडल पैसों पर यूं चलकर उतरी महारानी #rich #shameless #Emergency #ParliamentSession pic.twitter.com/DMmYgcnrjf
— Aaj Ka Taza Khabar (@AajKaTazaKhabar) June 25, 2024