बुरहानपुर : ‘छावा’ फिल्म का असर… सोने के सिक्कों के लिए रात में खेतों में खुदाई करते दिखे लोग.. Video

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इन दिनों सोने की खोज का मामला चर्चा में है। असीरगढ़ किले के पास ग्रामीण रात के अंधेरे में खजाने की तलाश में जुट गए हैं। इसकी वजह बनी है विक्की कौशल की नई फिल्म ‘छावा’, जिसने लोगों के मन में ये उम्मीद जगा दी कि इस इलाके में मुगलकालीन सोने के सिक्के दबे हो सकते हैं!

एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक ने लिखा – ‘छावा’ फिल्म में दिखाया गया कि मुगलों ने मराठाओं से लूटा हुआ सोना और खजाना मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित असीरगढ़ किले में छिपाकर रखा। फिल्म देखने के बाद स्थानीय लोग खुदाई के औजार, मेटल डिटेक्टर और थैले लेकर वहां खजाना खोजने और घर ले जाने के लिए पहुंच गए। मेरा दिल इस बात से दुखी है कि हमारा देश कितना अनपढ़ और देहाती होता जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ देखने के बाद कुछ ग्रामीणों ने यह अफवाह फैलाई कि असीरगढ़ किले के आसपास सोने-चांदी के सिक्के दबे हुए हैं। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ रात 7 बजे से तड़के 3 बजे तक टॉर्च और मेटल डिटेक्टर लेकर खुदाई में जुट गई। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वहां सिर्फ खुदाई के गड्ढे ही बचे थे। अधिकारियों ने अवैध खुदाई पर रोक लगाने की चेतावनी जारी कर दी है।अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है कि यहां सच में कोई खजाना है।ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार, बुरहानपुर कभी मुगलों का प्रमुख केंद्र हुआ करता था। माना जाता है कि युद्ध के दौरान लोग अपना धन जमीन में छुपा देते थे। यही कारण है कि लोगों को यहां खजाना मिलने की उम्मीद जगी है।