छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर चलती बस का टायर फट गया, जिससे पूरी बस में भीषण आग लग गई। बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत कुल 45 यात्री सवार थे। किसी ने दरवाजे से निकलकर तो किसी ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई है। चंद मिनटों में बस पूरी तरह धू-धूकर जलने लगी। हादसा ओडिशा में बोरिगुमा के नजदीक हुआ है। मामला बोरिगुमा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, यात्री बस गुरुवार की सुबह जगदलपुर बस स्टैंड से ओडिशा के लिए निकली थी। इस बस में बस्तर से लेकर ओडिशा तक के यात्री सवार थे। जब बस ओडिशा के बोरिगुमा पहुंची तो चलती बस के पीछे का टायर अचानक फट गया। टायर फटने के तुरंत बाद बस में आग भी लग गई।
🔊 एलवी न्यूज़: जगदलपुर से उमरकोट जाने वाली गुप्ता ट्रेवल्स की बस मे आज सुबह लगी आग… ओडिशा के बोरीगुमा के पास अचानक आग लग गई… हालांकि, इस घटना मे किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है…#fire #busonfire #accident #local #lvnewschannel #orrisa #odisha #bastar #jagdalpur pic.twitter.com/z6MspMgb7Y
— Local Voice News Channel (@lvnewschannel) August 24, 2023
बस में आग लगते ही ड्राइवर ने बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। आनन-फानन में बस में सवार कुछ यात्री दरवाजा से बाहर निकल गए। लेकिन हड़बड़ाहट और जान बचाने के लिए कुछ यात्रियों ने खिड़की से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।
बस में कुछ महिलाएं भी सवार थी। गनिमत रही की बस में आग बीच बस्ती में लगी जिसके कारण पास के ही लोगों ने इसी जानकारी बोरिगुमा पुलिस को दी। साथ ही आसपास के दुकानदारों ने भी यात्रियों को निकालने और आग पर काबू पाने की कोशिश भी की।
बस में कुछ महिलाएं भी सवार थी। गनिमत रही की बस में आग बीच बस्ती में लगी जिसके कारण पास के ही लोगों ने इसी जानकारी बोरिगुमा पुलिस को दी। साथ ही आसपास के दुकानदारों ने भी यात्रियों को निकालने और आग पर काबू पाने की कोशिश भी की।