बड़ी खबर : बलरामपुर में 50 यात्रियों से भरी बस पलटी,करीब 8 लोगों को आई चोटें

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अंबिकापुर से रेणु कूट जा रही छाबड़ा सिलिपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।घाट में ब्रेक फेल होने से खेत में घुसी गाड़ी, बताया जा रहा है कि करीब 8 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के फलीडूमर घाट के नीचे की है।