अमेरिका में इस समय राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच बस हाइजैक की घटना सामने आई है. लॉस एंजिल्स में बस हाइजैक कर ली गई है. पुलिस ने हाइजैक बस को घेर लिया है. बस ड्राइवर और यात्रियों को बस के अंदर ही रखा गया है. ऑनलाइन तस्वीरों से पता चलता है कि घटनास्थल पर SWAT टीम मौजूद है.
हालांकि बताया जा रहा है कि ड्राइवर खिड़की से कूदकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने बस की घेराबंदी कर ली है. पुलिस संदिग्ध से लगातार बात कर रही है.
Los Angeles in allerta: presunto dirottamento di un bus #losangeles https://t.co/0P1W0jBRxQ
— Ticinonline (@Ticinonline) September 25, 2024