महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक बाइकसवार को बचाने के प्रयास में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की शिवशाही बस पलट गई. यह दुर्घटना आज दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच हुई. बस दरअसल नागपुर से गोंदिया जा रही थी. बस जैसे ही सड़क के मोड़ पर पहुंची तो अचानक एक बाइक आ गई. बाइकसवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को तुरंत मोड़ लिया, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई. दुर्घटना के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे.
कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने अधिकारियों को सतर्क किया, जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
#BreakingNews : महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा
बस पलटने से 9 लोगों की मौत
हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
Watch : https://t.co/a73ow232qu#Maharashtra #Gondia #Accident #Bharat24Digital@anchorpooja @MahaPolice pic.twitter.com/mYkCTPR6hC
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) November 29, 2024