देवघर में 4 बसें धू-धू कर जलीं… 2 किमी दूर तक दिख रही थीं आग की लपटें

राष्ट्रीय

झारखंड : देवघर के शिवपुरी मोहल्ले में खड़ी चार बसों में अचानक आग लग गई। सारी बसें देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष की है। वही, पास में उनका घर भी है। उनके घर के पीछे सारी बसें खड़ी थीं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मामले की जानकारी पाकर दमकल मौके पर पहुंचा आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार बसें जल चुकी थी। बस ऑनर दिनेशानंद झा भी मौके पर मौजूद थे और खुद बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाते नजर आए। आग इतना भीषण था कि दो किमी दूर से धुएं का गुबार और आग की लपटें दिखाई दे रही थी। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जिस मैदान में सारी बसें खड़ी रहती है, वहां नशेड़ियों का अड्डा है। हो सकता है कि सिगरेट, गांजा पीने के दौरान आग लगी हो।