नई दिल्ली: विश्लेषकों का मानना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार (Stock Exchanges) का रुख कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतों से तय होगा। सोमवार को मैरिको (Marico), नायका (FSN E-Commerce Ventures), ऐफल इंडिया (Affle India), रेमंड (Raymond) और बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। नायका ब्रांड को ऑपरेट करने वाली कंपनी FSN E-Commerce Ventures का जून तिमाही में मुनाफा 42.24 फीसदी की बढ़त के साथ 5.01 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 40.56 फीसदी बढ़कर 1,148.4 करोड़ रुपये पहुंच गया। ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV) भी 47 फीसदी बढ़कर 2,155.8 करोड़ रुपये हो गया।
Affle India का जून तिमाही में रेवेन्यू 93.5 फीसदी की बढ़त के साथ 55.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 128 फीसदी बढ़कर 347.5 करोड़ रुपये पहुंच गया और एबिटा भी 96 फीसदी बढ़कर 68.7 करोड़ रुपये रहा। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने चार अगस्त को ओपन मार्केट से बिड़लासॉफ्ट
(Birlasoft) के 5.08 लाख शेयर खरीदे। इसके साथ ही कंपनी में उसकी शेयरहोल्डिंग बढ़कर 5.12 परसेंट पहुंच गई है। रेमंड को जून तिमाही में 81 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ जबक पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 157 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एफएमसीजी कंपनी मैरिको का प्रॉफिट जून तिमाही में 3.3 फीसदी बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा।
इस शेयरों में आ सकता है उतार-चढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक FDC Ltd, Bayer Cropscience, PI Industries, Easy Trip Planners, Tata Tele और Mahindra Holiday के शेयरों में सोमवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर PNB Housing, Thermax, Saregama India, TV18 Broadcast, Mahindra Logistics और Zydus Wellness के शेयरों में गिरावट आ सकता है।
इनसे होगी बाजार की दिशा तय
विश्लेषकों का मानना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार का रुख कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतों से तय होगा। यह सप्ताह छुट्टियों के कारण कारोबारी दिनों के लिहाज से छोटा रहेगा। शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर मंगलवार को बंद रहेंगे। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। इस सप्ताह बाजार का सामना तिमाही आय के अंतिम चरण से होगा। बाजार को एसबीआई, एचपीसीएल और बीपीसीएल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देनी है। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एलआईसी, ओएनजीसी और बाटा इंडिया के परिणाम भी इस सप्ताह आएंगे।