छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया। घटना उस वक्त की है, जब तहसीलदार अपने टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यापारी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और राजस्व अमला ने सिटी कोतवाली जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त राजस्व, नगरपालिका और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ एक सप्ताह से शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहे थे। शुक्रवार को जब वह मौहारपारा इलाके में स्थित गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे, तो उन्होंने वहां स्थित व्यापारी नितिन अग्रवाल की दुकान से बाहर रखी सीमेंट शीट हटाने का निर्देश दिया। पटवारी दीपेंद्र सिंह ने शीट हटाने के लिए व्यापारी से कहा, जिसे नितिन ने हटाना शुरू कर दिया। जब तहसीलदार ने शीट हटाने में जल्दबाजी करने की बात कही, तो नितिन अग्रवाल नाराज हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि नितिन ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौच शुरू कर दी. घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया. तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और राजस्व अमला सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
मनेंद्रगढ़: अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारी ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार#bastartalkies #bastartalkiesnews #chhattisgarh #Manendragarh pic.twitter.com/Skj7veV7QR
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) November 30, 2024