राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़-बारिश के बाद मौसम जनित बीमारियों ने टेंशन बढ़ा दी है. दिल्ली-एनसीआर इलाके में आई फ्लू के बाद डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. यह बीमारी तेजी से पैर पसारते देखी जा रही है. यही वजह है कि सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. दिन पहले दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक 21 साल के लड़के की डेंगू की वजह से जान चली गई है. आइए जानते हैं दिल्ली-NCR में क्या हैं हालात…
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) भवतोष शंखधर ने बताया कि कारोबारी आयुष गोयल (21 साल) को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में उसका NS-1 (डेंगू) टेस्ट पॉजिटिव आया था. वो मल्टीपल ऑर्गन सिंड्रोम से पीड़ित थे. डेंगू के इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई. राजनगर में आयुष के घर से सटे 50 मकानों में डेंगू के लार्वा के बारे में सर्वे किया जाएगा. फॉगिंग भी कराई गई है. ये पूरे जिले में जारी रहेगी. सीएमओ ने बताया कि डेंगू के दो और मामले सामने आए हैं.
27 जुलाई को आयुष गोयल अपने परिवार के साथ हरिद्वार गए थे, जहां उन्हें बुखार महसूस हुआ और उन्होंने वहां से दवा ली. उनके मामा संजीव गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद लौटने पर आयुष का प्लेटलेट काउंट करीब 1.25 लाख पाया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार को उनका निधन हो गया.