रायपुर : सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का जुनून कभी-कभी युवाओं को भारी पड़ जाता है। ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर में देखने को मिला है। जहां अतरंगी हेयर स्टाइल्स लुक वाले आपराधिक किस्म के युवा रील्स बनाकर खुद को डॉन, माफिया बताना चाह रहे थे। ये शौक इन्हें थाने ले गया वहां पुलिस ने इनकी हेकड़ी निकाली।
सोशल मीडिया पर बदमाशों के अंदाज में वीडियो अपलोड करने वाले इन लड़कों ने फिर एक और वीडियो बनाकर माफी मांगी है। और कहते दिख रहे हैं कि, ऐसी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कोई भी न बनाएं।
इन बदमाशों ने खुद को रायपुर का डॉन, किंग, फाइटर किंग, राजा माफिया, सीजी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैंगस्टर ब्वॉय जैसे अजीब नामों से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी थी। कभी घातक हथियार, चाकू, पिस्टलनुमा लाइटर और एयरगन लेकर रील्स अपलोड करते थे तो कभी गाली गलौज के भद्दे वीडियो।
एक वीडियो पुलिस ने भी इनका बनाया है जिसमें ये बदमाश माफी मांगते, कान पकड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो को रायपुर पुलिस ने भी मीम स्टाइल में बनाया है। वीडियो के पहले हिस्से में इन बदमाशों की शेखी दिखती है फिर दूसरे पार्ट में रुको जरा सब्र करो वाली फेमस लाइन के बाद यही बदमाश माफी मांगते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूं खुद को गुंडा बदमाश बताकर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वालों पर पुलिस की साइबर सेल की नजर है। साइबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम ऐसे आईडी पर लगातार निगरानी रखी हुई है। ऐसी सोशल मीडिया आईडी चलाने वालों को पकड़कर इनसे घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाइटर व एयरगन जब्त किया जा रहा है।
ऐसे वीडियो, फोटो एवं रील्स बनाने वालों पर पुलिस ने पहले कार्रवाई की। इनमें कुछ नाबालिग थे, जिनके परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर छोड़ा गया। कुछ को अब भी हिरासत में रखा गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ लड़कों के पास से खतरनाक चाकू भी मिले हैं। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।