छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना महामारी के संक्रमण के बाद अब स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 37 मामलों की पुष्टि हुई है। कबीरधाम जिले की 4 साल की बच्ची के मौत के बाद अब दुर्ग तथा बलौदा बाजार में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। दोनों मरीजों का इलाज राजधानी के निजी अस्पतालों में चल रहा था।
रायपुर जिले में आज एक नए मरीज की पुष्टि होने के साथ प्रदेश में अब स्वाइन फ्लू के 37 मामले सामने आ चुके हैं। बारिश के मौसम में तेजी से फैलने वाले स्वाइन फ्लू वायरस का प्रभाव धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। इन मामलों में खास बात यह है कि स्वाइन फ्लू का संक्रमण बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के नजर आ रहा है।
इसके मामले रायपुर से होते हुए अन्य जिलों में मिलने लगे हैं ज्यादातर मामले राजधानी के अस्पतालों में ही पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाद बिलासपुर कवर्धा दुर्ग बलौदा बाजार जैसे जिलों में स्वाइन फ्लू के मामले देखे जा रहे हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए संक्रमित के परिवारों को क्वॉरंटाइन कर निगरानी में रखा गया है।