छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है बलरामपुर जिले के भुताही कैंप में CAF के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से दो जवान संदीप पटेल और अंबुज शुक्ला की मौत हो गई. जबकि दो जवान घायल हुए हैं. जिन्हें कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामला सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. झारखंड से लगे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए भुताही गांव में CAF कैंप बनाया गया है. भुताही कैंप में CAF की 11वीं बटालियन तैनात है पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है
छत्तीसगढ़ के CAF कैंप में जवानों के बीच फायरिंग, दो जवानों की मौत दो घायल pic.twitter.com/f9yIhNZVVB
— news36live (@news36live) September 18, 2024