छत्तीसगढ़ : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में तलवार से केक काटने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घनश्याम निषाद (19) ने अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक काटा और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। पुलिस अधीक्षकके नेतृत्व में खैरागढ़ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक कटवाया था। यह मामला तब सामने आया जब युवक का तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में युवक खुलेआम तलवार लहराता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
