अनजान नंबर से आई कॉल, शख्स ने गंवा दिए 9.66 लाख रुपये, SBI ने बताए सेफ्टी टिप्स

राष्ट्रीय

Online Banking Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में नागपुर निवासी ने एक फर्जी कॉल में 9.66 लाख रुपये गंवा दिए. 56 वर्षीय सतीश दीक्षित को अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें ऑनलाइन ठगी करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया. ऐसे में वह भोले-भाले यूजर स्कैमर्स की बातों में आ गया और फिर लाखों रुपये गंवा देते हैं.

ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के पास एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को प्राइवेट बैंक का कर्मचारी बताया. स्कैमर्स ने कहा कि वह बैंक अकाउंट को प्रोटेक्ट करने का काम करता है. इस बातचीत के दौरान स्कैमर्स ने पीड़ित के बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की डिटेल्स ले ली. कुछ समय की बातचीत के बाद उसके अकाउंट से 9.66 लाख रुपये उड़ा लिए.

बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के मामले
भारत के अलग-अलग हिस्सों से Online Fraud को लेकर ढेरों मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें स्कैमर्स मासूम यूजर्स को ठगने के लिए अलग-अलग तरीकों को फॉलो कर रहे हैं. कहीं WhatsApp पर पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया जाता है. कभी Youtube पर लाइक आदि का लालच दिया जाता है.

भारत में ऑनलाइन ठगे कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां स्कैमर्स ने AI का इस्तेमाल करके विक्टिम के किसी परिचित से मिलती जुलती वॉयस कॉपी कर लिया. इसके बाद कॉल करके विक्टिम से मदद मांगने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला केरल में भी सामने आया था, हालांकि विक्टिम ने जल्दी स्कैम को पहचाना और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी.

BI ने बताए ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के टिप्स
स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ऑनलाइन बैकिंग फ्रॉड से सेफ रहने के लिए कुछ टिप्स बताएं, जिन्हें फॉलो करने के बाद यूजर्स अपनी कमाई की प्रोटेक्शन कर सकता है. आइए जानते हैं.
ईमेल आदि में SBI का नाम इस्तेमाल करके लिंक पर क्लिक करने को कह सकते हैं, उससे बचना चाहिए.
किसी भी Text या फोटो पर एम्बेड लिंक पर क्लिक न करें. ये बैकिंग डिटेल्स को चोरी कर सकता है.
ऑफिशियल बैकिंग वेबसाइट से एक्सेस करें ऑनलाइन बैंकिंग. मैसेज या अन्य किसी वेबसाइट से ऑनलाइन बैकिंग एक्सेस न करें.
हमेशा डोमेन नेम और URL को चेक करें. डोमेन की स्पेलिंग आदि भी चेक कर सकते हैं.
Text मैसेज में जानकारी शेयर न करें, जिसमें नाम, बैंक अकाउंट डिटेल्स या OTP आदि शामिल हैं.
कंप्यूटर प्रोटेक्शन के साथ एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें.
बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट रेगुलर चेक करते रहें.
SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि SBI के सपोर्टेड ब्राउजर का ही इस्तेमाल करें, जिसकी लिस्ट वेबसाइट पर है.