केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने नये संसद भवन का नामकरण डॉ. भीमराव आम्बेडकर के नाम पर करने की मुहिम शुरू हुई है। दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब में बुधवार को एक सर्वदलीय गोलमेज सम्मेलन में इसकी मांग उठाई गई। इसका आयोजन कांग्रेस नेता उदित राज ने किया था। इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सेलजा, भक्तचरण दास, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जैसे नेताओं के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी शामिल हुए थे।
अनुसूचित जाति व जन जाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले आयोजित इस गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने कहा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट 2020 में लॉन्च किया गया था और नई पार्लियामेंट बिल्डिंग बन रही है, जो पूरी होने वाली है। मोदी सरकार स्थानों और स्मारकों के नाम बदलने के लिए जानी जाती है। इसने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या और मुगलसराय का नाम दीन दयाल उपाध्याय कर दिया है। ऐसे में इस नए संसद भवन का नाम डॉ. भीमराव आम्बेडकर के नाम पर रखने में उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा, डॉ. आम्बेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। वो केवल संविधान के निर्माता नहीं बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण के विधाता भी हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आप और हम बाबा साहब की विचारधारा को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं विरोधी इसे रोक रहे हैं। पूरे समाज में भ्रम फैला रहे हैं। जोगी ने कहा, हम सबको इस भ्रम को मिटाना होगा कि डॉ. आम्बेडकर केवल किसी एक समाज या एक वर्ग के हैं। या बाबा साहब केवल एक समाज की ही आवाज हैं। ये सोच उन लोगों द्वारा बोई गई है जो नहीं चाहते कि बाबा साहब की समाज सुधार और सामाजिक समानता की विचारधारा जन जन तक पहुंचे। हम सभी को सुनिश्चित करना होगा कि बाबा साहब का नाम, काम, आचार- विचार और विजन समाज के हर जाति और हर वर्ग तक पहुंचे।
विधानसभा में अशासकीय संकल्प की रणनीति
अमित जोगी ने कहा, छत्तीसगढ़ के आगामी बजट सत्र में उनकी पार्टी की ओर से विधान सभा में अशासकीय संकल्प लाया जाएगा। उन्होंने दूसरे राज्यों से आये प्रतिनिधियों को भी ऐसा करने का सुझाव दिया। उन्होंने 14 अप्रैल 2022 को आम्बेडकर जयंती के दिन देश भर में इस मांग को जमीनी स्तर से पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही।
विधानसभा में संकल्प से आंदोलन शुरू करेगा JCCJ
अमित जोगी ने बताया, विधानसभा के बजट सत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधायक दल की नेता डॉ. रेणु जोगी एक अशासकीय संकल्प लाएंगी। इसमें नये संसद भवन का नाम डॉ. भीमराव आम्बेडकर और छत्तीसगढ़ की नये विधानसभा भवन का नाम प्रथम महिला सांसद मिनी माता के नाम पर करने की मांग होगी। पार्टी इसके लिए तीन लाइन का व्हिप भी जारी करेगी। इसके बाद पार्टी आंदोलन करने सड़कों पर भी उतरेगी। 14 अप्रैल से प्रदेश भर में इसके लिए सभाएं और प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है।
तेलंगाना विधानसभा पारित कर चुकी है ऐसा प्रस्ताव
तेलंगाना विधानसभा ने पिछले साल सितम्बर में एक विशेष सत्र के दौरान एक शासकीय संकल्प पारित किया है। इसमें नये संसद भवन का नाम डॉ. भीमराव आम्बेडकर के नाम पर करने की मांग हुई है। इस संकल्प को सत्तारुढ तेलंगाना राष्ट्र समिति-TRS के अलावा कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-AIMIM का भी समर्थन मिला। भाजपा के विधायक इस संकल्प के समय वॉकआउट किया। यह संकल्प दोनों सदनों में सर्वसम्मति से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया है।