गोल्डन टेंपल में कर सकता है सरेंडर, अमृतसर में हाई अलर्ट

राष्ट्रीय

अमृतसर. ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल घिरता जा रहा है. वह 11 दिन से फरार चल रहा है, जहां-जहां वह छिपता फिर रहा है, वहां वहां पंजाब पुलिस के अलावा दिल्ली, हरियाणा की भी पुलिस उसके पीछे पीछे पहुंच जा रही है. ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल में अकाल तख्त पर जाकर आत्मसमर्पण का प्लान बनाया है. इसे देखते हुए पंजाब पुलिस अलर्ट पर आ गई है. गोल्डन टेंपल के आस पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

इससे पहले पंजाब पुलिस को मंगलवार को अमृतपाल के होशियारपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने फगवाड़ा में एक अज्ञात वाहन का पीछा किया, इसमें अमृतपाल के होने की आशंका थी.मरनियां में गुरुद्वारे के पास इस कार में बैठे लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद मरनियां गांव में और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात की गई. पुलिस ने मंगलवार देर रात अमृतपाल को पकड़ने के लिए डोर टू डोर ऑपरेशन चलाया.

अमृतपाल सिंह एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जालंधर वापस जा रहा था. उसका प्लान था कि वह पहले इस पूरे मामले को लेकर बयान देगा और फिर पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर देगा, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी हो गई और उसका प्लान धरा ही रह गया.

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ अमृतपाल

पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट अमृतपाल की पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी (PB 10 CK 0527) का फगवाड़ा से ही पीछा कर रही थी. ड्राइवर ने गाड़ी भगाकर होशियारपुर ज़िले के गांव मरनाईया के गुरुद्वारे में घुसा दी. उसके बाद गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर गाड़ी में सवार दोनों संदिग्ध दीवार कूदकर भाग गए. अमृतपाल एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. उसके साथ उसका सहयोगी पप्पलप्रीत और एक सहयोगी भी भागा है.