कनाडा की कोर्ट का बड़ा फैसला, निज्जर मर्डर केस के चारों आरोपियों को मिली जमानत

अंतरराष्ट्रीय

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में कनाडा सरकार को बड़ा झटका लगा है सभी चारों आरोपियों को जमानत दे दी गई है इस मामले पर अब अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. कनाडा के सर्रे में जून 2023 को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में 18 जून 2023 को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन इस मामले ने दुनिया का ध्यान उस समय खींचा, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने हत्या का आरोप भारत सरकार के एक एजेंट पर लगाया था. भारत सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था. इस मामले में चार आरोपियो करण बरार, कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह को अरेस्ट किया था.