तीन महीने के बच्चे की आंख में हुआ दुर्लभ किस्म का कैंसर, मां ने मोबाइल फ्लैश से ऐसे पता लगाया

अंतरराष्ट्रीय रोचक

लंदन की एक महिला ने दावा किया है कि उसने अपने नवजात बेटे की आंख में बहुत ही दुर्लभ किस्म के कैंसर होने का पता मोबाइल फोन के फ्लैश से लगाया है। यह एक ऐसी बीमारी है, जो बहुत ही कम पाई जाती है और छोटे बच्चों में ही होती है। महिला का नाम सारा हेजेस है। यह घटना नवंबर 2022 की है। सारा हेजेस एक दिन जब किचन में काम कर रही थी, तभी उसने अपने तीन महीने के बच्चे की आंख में सफेद रंग की एक चमक जैसी चीज देखी।

महिला ने जब उसकी फोटो लेने की कोशिश की तब वह साफ नहीं आ रही थी। उससे बच्चे को अलग-अलग कमरों में ले जाकर कई एंगल से फोटो लेने की कोशिश की तब भी उसे कोई सफलता नहीं मिली। अंतत: उसने अपने मोबाइल के फ्लैश को ऑन कर इसकी फोटो लेने की कोशिश की तो वह कामयाब हो गई।

इससे परेशान महिला ने इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए गूगल में सर्च की तो उसमें कैंसर जैसी बीमारी होने की जानकारी मिली। इससे उसकी चिंता और बढ़ गई। वह बच्चे को लेकर मेडवे अस्पताल गई। वहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे की आंख में ‘रेटिनोब्लास्टोमा ’ कैंसर है। डॉक्टरों के मुताबिक यह बहुत ही दुर्लभ और खतरनाक बीमारी है, जो आम तौर पर नवजात या छोटे बच्चों में होता है। बाद में बच्चे को रॉयल लंदन अस्पताल ले जाया गया। वहां नवंबर 2022 में कीमोथेरेपी के छह दौर हुए। अप्रैल 2023 में कीमोथेरेपी के अंतिम दौर के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को पूरी तरह से कैंसर मुक्त घोषित किया।

रेटिनोब्लास्टोमा एक बहुत ही दुर्लभ किस्म का आंखों का कैंसर है। यह खास तौर पर तीन साल से कम उम्र के बच्चों में होता है। इसमें आंख की रेटिना पर सूजन हो जाता है और सफेद रंग की चमक दिखती है। यह चमक कुछ खास रोशनी में ही दिखती है।