CGPSC के साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को करना होगा नियम का पालन, नहीं तो इंटरव्यू में नो इंट्री

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) सिविल सर्विस के लिए अब इंटरव्यू का दौर शुरू होगा। कुल 703 अभ्यर्थियों को सेलेक्शन खाली पदों के विरुद्ध साक्षात्कार के लिए किया गया है। सीजीपीएससी 2023 के लिए लिखित परीक्षा जून में हुई थी, जिसके आधार पर चयनित छात्रों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है। इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच कुल 703 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। 703 अभ्यर्थियों का चयन 242 पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा के आधार पर किया गया है। इंटरव्यू से पहले दिन पहले दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। छात्र दस्तावेज सत्यापन नहीं कर पाते हैं, तो साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण अभ्यर्थियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ बुलाया गया है।