Chhattisgarh News: रायपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. CANDY CRUSH गेम खेलते हुए वीडियो को लेकर भाजपा ने सीएम बघेल को लेकर चुटकी ली है.
भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने लिखा, भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथापच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है. शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा.”
जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल ‘X’ अकाउंट से लिखा, ”पहले भाजपा को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं. अब भाजपा को उस पर ऐतराज है. दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज है. पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा और कौन नहीं रहेगा. मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूं, वो भी जारी रहेगा.बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है.”
पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?
कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।
दरअसल उनको मेरे होने पर ही… pic.twitter.com/PtEfmrSrps
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 11, 2023
बहरहाल, मुख्यमंत्री के कैंडी क्रश गेम खेलने की जानकारी सोशल मीडिया यूजर्स को हुई तो सवालों की झड़ी लग गई. एक यूजर ने पूछा कि मैंने 4000 लेवल पार कर लिए हैं. आपने? एक कंटेस्ट करा लो, जिसमे सब लोग अपना कैंडी क्रश का लेवल बता देंगे. इसके जवाब में CM भूपेश बघेल ने लिखा, ”अभी तो मैं 4400 पर हूं.”
वहीं, एक अन्य X यूजर ने लिखा, ”मेरी बेटी कहती है कि कैंडी क्रश खेलना एक तरह का ध्यान है, और यह उसे काम में अधिक क्रिएटिव और प्रोडक्टिव बनाता है. और मैं भी इस बात को साफ तौर पर देख सकता हूं.” इसके रिप्लाई में मुख्यमंत्री ने लिखा कि भगवान की उस पर कृपा बनी रहे.