बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण के काफिले की कार ने 3 को रौंदा, 2 की मौके पर मौत

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण शरण सिंह के काफिले में शामिल एक कार ने तीन लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कार ने सड़क किनारे बैठी महिला को भी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कार को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस काफिले में करण भूषण सिंह की मौजूदगी के बारे में कुछ नहीं बता रही है। वह अपने पिता और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस कार ने कथित तौर पर टक्कर मारी, वह पूर्व WFI प्रमुख के परिवार के स्वामित्व वाली एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
काफिला कर्नलगंज-हुजूरपुर रोड पर हुजूरपुर की ओर बढ़ रहा था, तभी बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास काफिले में शामिल कार ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।