जम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी गाड़ी, कम से कम चार लोगों की मौत

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आज सुबह एक टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिर गया। टेम्पो में 12 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए. टेम्पो जम्मू से बागानकोट जा रहा था. चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल, घायलों को स्थानीय स्वयंसेवकों, पुलिस और संबद्ध क्षेत्रीय एजेंसियों द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।