उत्तर प्रदेश के औरैया में तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ती हुई यमुना नदी में गिर गई जिसके बाद उसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही औरैया सदर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक की पहचान करन सहगल के रूप में हुई है जो गाजियाबाद के रहने वाले थे और नेवी में चीफ इंजीनियर थे.
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. रात में अंधेरा अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों को राहत बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
टॉर्च की रोशनी में पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से कार को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक करन की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. यह घटना औरैया सदर के यमुना पुल पर हुई. मृतक करन सहगल गाजियाबाद के रहने वाले थे और उनके पिता का नाम संजय सहगल है.
बताया जा रहा है कि मृतक करन सहगल नेवी में चीफ इंजीनियर थे. मृतक के पास मिली आईडी कार्ड से पुलिस परिवार और मुंबई में उसकी तैनाती स्थल से जुड़ी जानकारी जुटा रही है.
पुलिस को कार में कुछ और लोगों के होने की भी आशंका है जो लापता हैं. अब पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी भी तलाश कर रही है.