मुंबई में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने टोल प्लाजा पर खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तब हुआ जब कार वर्ली से बांद्रा की ओर जा रही थी.
डीसीपी ने कहा कि इनोवा कार पहले सी लिंक पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले एक मर्सिडीज कार से टकराई. इसके बाद वह दो-तीन दूसरी गाड़ियों से भी जा टकराई. हादसे में मर्सिडीज और इनोवा समेत छह कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं
पुलिस ने बताया कि घायलों में से 4 लोगों की हालत स्थिर है और अन्य 2 की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल लोगों में से एक का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य पांच भाभा अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों में इनोवा कार का ड्राइवर भी शामिल है
गुरुवार रात करीब 10.45 बजे बांद्रा-वर्ली सी लिंक टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई. वह टोल प्लाजा पर खड़ी गाड़ियों से जा टकराई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है
डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस सी लिंक पर गाड़ियों को हटवा रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. घायलों को बेहतर इलाज मिले, ये भी सुनिश्चित करवाया जा रहा है.
#BreakingNews: मुंबई में भीषण सड़क हादसा
▶️ एक कार ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 की मौत#Accident #Mumbai @Nidhijourno pic.twitter.com/W5ft0bp2ty
— Zee News (@ZeeNews) November 10, 2023