महाराष्ट्र में पालघर जिले में एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है एक अधिकारी ने शनिवार 9 नवंबर को इसकी जानकारी दी. पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता किंद्रे ने बताया कि समुद्र के तटीय जिले पालघर के वाडा में शुक्रवार 8 नवंबर को यह कैश बरामद की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को इस बात की जानकारी मिली थी कि पालघर जिले से एक वैन में नकदी ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वैन को रोका और जांच करने पर वैन में से 3 करोड़ 70 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई.’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार लोगों सेजब कैश ले जाने से संबंधित आवश्यक वैध यानी सही दस्तावेज मांगे गए तो वे दिखानें में विफल रहे. पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता किंद्रे के अनुसार वैन में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि यह कैश नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ ले जाई जा रही थी. दत्ता किंद्रे ने कहा कि नकदी जब्त कर ली गई है औ इस मामले की जांच के लिए आयकर विभाग और निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. वैन में मौजूद 2 लोगों को पालघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है
मुंबई के पास पालघर में पुलिस को एक वैन से 3.70 करोड़ कैश मिला
कैश ATM van में था.
पर वैन में मौजूद कैश ले जाने वाले नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.
और पूरी जानकारी नहीं दे रहे थे.
पुलिस ने कैश और वैन को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने इसकी जानकारी चुनाव विभाग और इनकम टैक्स को दे दी pic.twitter.com/tQu72weB26
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) November 9, 2024