महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण कई हादसे भी सामने आ रहे है. नदी , नालों में गाडियां बहने की ज्यादातर घटनाएं सामने आ रही है . चंद्रपुर जिले में एक बार फिर बाढ़ के पानी में कार बहने की घटना सामने आई है. कार नाले के पानी के बहाव में बहने लग गई. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की कार बह रही है और कार में बैठे लोगों ने कार से बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है
#WATCH : A video from Chandrapur in Maharashtra shows a car floating in fast-flowing water. Two young men were in the car, and one of them is seen jumping out of it.#chandrapur #Maharashtra pic.twitter.com/77cWgIcyKs
— Pune Pulse (@pulse_pune) July 29, 2024