मध्यप्रदेश : 52 किलो सोना-10 करोड़ कैश वाली कार से संबंधित मध्यप्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के सिपाही सौरभ शर्मा की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. जांच एजेंसियों ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा, उसके साले और उसके दोस्त के भोपाल-ग्वालियर-जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापे मारे. इस जांच के बीच भोपाल में सौरभ शर्मा का एक और मकान मिला है. यह घर अरेरा कॉलोनी में स्थित है. इसका रिनोवेशन चल रहा है ईडी को शक है कि सौरभ शर्मा के इस मकान और दफ्तर में चांदी सोना-चांदी मिल सकता है. यह बंगला आरोपी के कई और राज खोल सकता है.
सौरभ शर्मा से जुड़े ठिकानों पर दबिश देने के बीच ईडी की टीम भोपाल से जबलपुर पहुंची. ईडी की टीम ने शास्त्री नगर बड़ा पत्थर स्थित रोहित तिवारी के घर पर दबिश दी. जानकारी के मुताबिक सौरभ शर्मा का जबलपुर में ससुराल है. उसने पत्नी दिव्या के भाई शुभम तिवारी के नाम से भी निवेश किया है. इसके अलावा उसके दोस्त चेतन सिंह गौर और बहनोई रोहित तिवारी के नाम पर भी बड़ा निवेश किया है. बताया जाता है कि सौरभ ने साल 2021 में अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई थी. सौरभ शर्मा ने शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौर और रोहित तिवारी को भी इसमें डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर बनाया था. जांच एजेंसियों ने भोपाल में सौरभ के साथी शरद जयसवाल के घर भी छापा मारा.