छत्तीसगढ़ : रायपुर में मुख्यमंत्री आवास घेरने वाले डीएड-डीएलएड अभ्यर्थियों पर दंगा भड़काने का केस लगा है। पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज की है। प्रदर्शनकारियों पर आरोप है कि, इन्होंने VIP इलाके में बिना परमिशन रास्ते को बंद किया। पुलिस FIR के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर धक्का-मुक्की की थी। इन्होंने सरकारी संपत्ति के साथ तोड़फोड़ भी की। सिविल लाइन पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 126(2), 121(1) और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज की है
