कई लोगों को पालतू जानवरों का शौक होता है। लोग कुत्ता, बिल्ली, खरगोश और पक्षियों समेत कई जानवर पालते हैं। कभी-कभी इन जानवरों की वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। कई बार इनके कारण जानवर के मालिक की जान भी खतरे में पड़ जाती है। चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला को अपनी पालतू बिल्ली की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, बिल्ली की वजह से महिला को 14,000 डॉलर ( भारतीय रुपये में करीब 11 लाख रुपये) का नुकसान हुआ है। उसने कुछ ऐसा किया जिससे कई लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई। बिल्ली ने ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानकर हैरत में पड़ जाएंगे। जिंगौडियाओ नाम की बिल्ली ने घर में आग लगा दी, जिसकी वजह से करीब 11 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। किचन में इंडक्शन कूकर रखा था, जिसे बिल्ली ने चालू कर दिया। इससे घर में आग लग गई।
बिल्ली का बच्चा और उसकी मालकिन डांडन की जान बच गई। सोशल मीडिया पर डांडन ने बिल्ली के साथ लाइव स्ट्रीम किया था, जहां उन्होंने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल को घर में आग लगी थी और इस दौरान वह बाहर गई थीं। दक्षिणपश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में उनका फ्लैट है। उन्हें बताया गया कि उनके घर में आग लग गई है। जब वह घर पहुंची तो पता चला कि उनकी बिल्ली की वजह से यह हादसा हुआ।