सावधान : सदर बाजार में धू-धूकर जली इलेक्ट्रिक स्कूटर

क्षेत्रीय

रायपुर : अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाईये. खड़ी गाड़ियां जलकर खाक हो रही हैं. इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटना रायपुर से सामने आई है. जहां खड़ी गाड़ियां जलकर ख़ाक हो गई.

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटरों में तेजी से आग दहक रही है. गाड़ियां शॉप के सामने जल रही हैं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

बताया जा रहा है कि रायपुर के सदर बाजार में खड़ी 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल कर राख में तब्दील हो गईं. घटना शाम 4:37 की बताई जा रही है. बैटरी वाली वाहन धूप में गर्म होने से जल गई. पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है.

राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. आग लगने की असल वजहों का पता अब तक नहीं लगाया जा सका है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ियां धूप की वजह से जलकर खाक हुई हैं.