सीबीआई समन्वित अभियानों में इंटरपोल रेड नोटिस में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों शख्स पर तमिलनाडु और गुजरात में अलग-अलग मामलों में केस दर्ज है. दोनों ही पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अमेरिका और थाईलैंड फरार हो गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, वहां से आने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कि पोंजी योजना के माध्यम से निवेशकों के 87 करोड़ रुपये से ज्यादा के रकम की हेराफेरी करने के आरोपी जनार्थनन सुंदरम को बैंकॉक से भारत लाया गया. तमिलनाडु पुलिस ने कोलकाता हवाई अड्डे पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इन पर तमिलनाडु पुलिस ने आपराधिक षड़यंत्र, जालसाजी और गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं वहीं दूसरा शख्स सीबीआई के वैश्विक परिचालन केंद्र ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश मामले में शामिल था. 20 साल से वांछित वीरेंद्रभाई मणिभाई पटेल की वापसी के लिए गुजरात पुलिस और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया. चारोतर नागरिक सहकारी बैंक, आणंद का निदेशक पटेल गुजरात पुलिस द्वारा 2002 में दर्ज 77 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में शामिल था.