CBI ने ईडी अधिकारी को दबोचा, 20 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

ED के डिप्टी डायरेक्टर चिन्तन रघुवंशी को CBI ने 20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कारोबारी से मनी लॉन्ड्रिंग केस ‘सेटेल’ करने के बदले ₹5 करोड़ की डील की गई थी. यह गिरफ्तारी ओडिशा के भुवनेश्वर में की गई, जिससे ED की साख पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं प्रवर्तन निदेशालय (ED) खुद इस बार सवालों के घेरे में आ गई है. ईडी के डिप्टी डायरेक्टर चिन्तन रघुवंशी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी से मनी लॉन्ड्रिंग केस को ‘सेटेल’ करने के बदले में मोटी रकम की मांग की थी. CBI सूत्रों के अनुसार, चिन्तन रघुवंशी ने कारोबारी से कुल 5 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो बाद में 2 करोड़ रुपये में तय हुई. पहली किस्त के तौर पर 50 लाख में से 20 लाख रुपये लेते वक्त रघुवंशी को ट्रैप किया गया. यह कार्रवाई ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में की गई, जहां ईडी की टीम एक सर्च ऑपरेशन के सिलसिले में मौजूद थी.

रिश्वत लेते पकड़े गए चिन्तन रघुवंशी भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं उनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद CBI ने पहले जाल बिछाया और फिर रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्हें अब हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *