कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान उच्च न्यायालय ने इस केस की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, सभी बयान कल सुबह 10 बजे तक सौंपे जाएंगे. हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान वकील बिल्वदल भट्टाचार्य ने कहा, ‘…मुख्यमंत्री की ओर से बयान दिया गया था कि उन्हें मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह कहा गया था कि इस विशेष अवधि की समाप्ति के बाद, हम इस केस को ट्रांसफर करेंगे. लेकिन हम कहते हैं कि यह देरी बहुत घातक होगी क्योंकि सबूत नष्ट हो जाएंगे. इसलिए अदालत ने आज पीड़ित लड़की के माता-पिता की दलीलें सुनीं, वे भी अदालत में मौजूद थे और मैंने तर्क दिया कि इस भीषण हत्या के बावजूद, शव इतनी रक्तरंजित अवस्था में और अर्धनग्न होने के बावजूद, पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज करने में काफी लापरवाही बरत रही थी और इसमें पुलिस को काफी समय लग गया. वकील बिल्वदल भट्टाचार्य के मुताबिक एफआईआर में देरी और उसके बाद किसी को गिरफ्तार करना, यह बताने के लिए पर्याप्त था कि पुलिस का रवैया कितना लापरवाह था. हम अदालत के आभारी हैं कि मामला अब सीबीआई को सौंप दिया गया है न्यायालय द्वारा निगरानी की जाएगी. अब कोर्ट ने सीबीआई को समय-समय पर रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. यदि मृत लड़की के माता-पिता को खतरा महसूस होता है, तो सीबीआई को गवाह सुरक्षा योजना के तहत उन्हें सुरक्षा देने के लिए हमेशा सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
Kolkata Doctor Murder: CBI करेगी कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की जांच, High Court ने दिया बड़ा आदेश !#BengalHorror #Nirbhaya2 #KolkataHorror #RGKARmedical #BreakingNews #PunjabKesariTv pic.twitter.com/SQ13538Wet
— Punjab Kesari (@punjabkesari) August 13, 2024