झारखंड के धनबाद में डीजीएमएस क्वार्टर के पास सड़क पर पति-पत्नी उसके परिजनों का हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जिसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मामला शांत न होता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस सभी को थाने ले गई.
आजाद नगर की रहने वाली एक युवती की शादी 7 जुलाई 2019 को डीजीएमएस कर्मी चंद्रभूषण पासवान के बेटे विशाल पासवान से शादी हुई थी. महिला का आरोप है कि विशाल और उसके परिजनों द्वारा बताया गया था कि वो सीबीआई अधिकारी का पीए है. मगर वो एंबुलेंस का ड्राइवर है. इन लोगों ने धोखा देकर शादी की है.
महिला का कहना है कि ये बात कहने पर उसके पति विशाल पासवान और उसके परिजन अक्सर मारपीट करते हैं. इस संबंध में महिला थाने में शिकायत भी की है. मगर, वहां दोनों के बीच सुलह करा दी गई थी.
सुलहनामा के बाद ससुराल पहुंचने पर पति, उसके माता-पिता और उसके भाई ने मारपीट की. इतना ही नहीं केरोसिन डालने की कोशिश की गई. इसके बाद जान बचाकर घर से भागी. तभी शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, जिन्होंने जान बचाई.
‘मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद’
वहीं, पति विशाल पासवान का कहना है, “मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. पत्नी ससुराल में नहीं रहना चाहती है. वो अक्सर मां और परिवार वालों से लड़ाई झगड़ा करती है. किसी भी तरह का कोई झूठ बोलकर शादी नहीं की थी. पहले ही बता दिया था कि मैं ड्राइवर हूं”.
इस पूरे प्रकरण में धनबाद सदर थाने के सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. सभी को थाने में लाया गया है. मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.